ABVP आठनेर द्वारा शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर M.SC M.A विषय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया
Betul Ki Taja Khabar/आठनेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आठनेर द्वारा तहसीलदार को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया सेवार्थ विद्यार्थी प्रांत संयोजक सौरभ आजाद द्वारा बताया गया कि शासकीय महाविद्यालय आठनेर में विगत वर्षों में स्नातक पाठ्यक्रम बीएससी , बीए संचालित हो रहा है वर्तमान में छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपाधि प्राप्त करने के लिए अन्य महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है जो की आठनेर से बहुत दूर होते हैं छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृपा कर नए सत्र से शासकीय महाविद्यालय आठनेर जिला बैतूल मध्य प्रदेश में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु आवश्यक विषयों (एम.एस.सी. बॉटनी एम.एस.सी. जूलॉजी एम.एस.सी. केमेस्ट्री , एम. ए. आदि आवश्यक ) की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें कृपा करें l
प्रदर्शन में मुख्य रूप से धीरज मानकर मोहित मस्की धीरज कनाठे दीपांशु भरतपुरे अभिषेक मालवीय आरव मालवीय श्याम उघडे चंदन पानकर अभिनव लहरपूरे आदित्य राठौर,आदित्य नागवंशी तन्मय ढोमने अंकुश ढोडके ऐश्वर्या पवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
आवारा पशुओं की समस्या पर अर्धनग्न प्रदर्शन से प्रशासन हुआ परेशान, आंदोलनकारी ने दी कड़ी चेतावनी

