खेत में दवा के छिड़काव के दौरान हुआ हादसा
Betul News/मुलताई। मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे बिरुल बाजार के पास एक खेत में बिजली गिरने की घटना सामने आई है जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त युवक खेत में दवा के छिड़काव के लिए गया था इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम पिता सखाराम, उम्र लगभग 25 वर्ष, जो कि स्थानीय किसान था, अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। बताया जा रहा है कि शुभम अपने खेत में फसल की रक्षा हेतु आवश्यक उपाय कर रहा था, तभी अचानक आकाशीय बिजली तेज गर्जना के साथ गिरी और सीधे उसकी ओर प्रहार कर दिया। बिजली गिरने की यह अप्रत्याशित घटना इतनी शक्तिशाली थी कि युवक गंभीर रूप से झुलस गया और वहीं पर बेहोश हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल प्रभाव से मुलताई स्थित सरकारी अस्पताल ले गए।जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया। परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर M.SC M.A विषय की मांग को लेकर प्रदर्शन

