हेटी में दो भाईयों की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक से मिले ग्रामीण

Betul News Today/मुलताई। ग्राम हेटी में दो भाईयों की हत्या के मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिले और निष्पक्ष जांच की मांग की। रूक्मणी पति रविन्द्र पंवार सहित बड़ी संख्या में बैतूल पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि आशिष पंवार की विगत 10 जनवरी को संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी जिसके दोनों हाथ बंधे हुए थे तथा वह दीवार की राड से लटका हुआ था। शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला लगता है। इसके बाद मृतक के छोटे भाई मनोज पंवार का भी शव संदिग्ध अवस्था में गांव के कुंए में मिला था जिसकी भी हत्या का संदेह है। रूक्मणी ने बताया कि उसके दोनों भाईयों की मौत संदिग्ध तौर पर हुई है तथा शवों की स्थिति देखकर लगता है कि यह सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। उन्होने बताया कि विगत सात माह में दोनों भाईयों की मौत हो गई। उसके द्वारा पूर्व में भी पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस की कार्यवाही आगे नही बढ़ी है। इसलिए उक्त मामले की पूरी निष्पक्षता से उच्चस्तरीय जांच होना आवश्यक है ताकि हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो सके।

Read Also:- Betul News: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

Leave a Comment