विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन
Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में जगह जगह हाईटेंशन लाईन के तार नीचे तक झूल रहे हैं जिससे नागरिकों में भय बना हुआ है। बार बार शिकायत के बावजूद विद्युत तार उंचे नही किए जा रहे हैं जिससे भविष्य में गंभीर दुर्घटना हो सकती है। समस्या को हिंदू युवा मंच के सदस्यों ने तहसील कार्यालय में संबन्धित अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर विद्युत तार उंचे करने की मांग की है। नागरिकों ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस करने के लिए विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है लेकिन मेंटेनेंस व्यवस्थित नही करने से नगर में जगह जगह तार नीचे झुल रहे हैं जिसकी चपेट में कभी भी वाहन चालक या अन्य लोग आ सकते हैं जिससे गंभीर घटना हो सकती है। उन्होने बताया कि पारेगांव रोड, ताप्ती वार्ड, पटेल वार्ड भाजपा भवन के सामने सहित विभिन्न वार्डों की यही स्थिति है जहां हाईटेंशन लाईन झूल रही है। उन्होने बताया कि वर्तमान में प्रतिमाओं की स्थापना का समय आ रहा है जिससे कई बार प्रतिमाएं निकालने के दौरान हाईटेंशन लाईन टच होने का भय बना रहता है ऐसी स्थिति में तत्काल विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को आदेश देकर नगर में जहां जहां विद्युत तार झूल रहे हैं उन्हे व्यवस्थित किया जाए।
प्रधानमंत्री मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर भाजपा 75 पौधों रोप कर नगर में चलाया स्वच्छता अभियान

