Betul Samachar News/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही मध्यप्रदेश शासन द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत 17 सितंबर को परियोजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सुभाष वार्ड क्रमांक 8 में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनिता शैलू द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पार्वती वार्डकर एवं ब्लाक समन्वयक दिलेश्वरी लिल्हारे और 15 शहरी कार्यकर्ता एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का उद्देंश्य आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिला एवं धात्री महिला 0 से 6 वर्ष के बच्चे को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति सजक बनाना, गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान समस्त जानकारी उपलब्ध कराना, कुपोषण से लड़ने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जन जागरूकता को बढ़ावा देना है।
शाहपुर में उबाल,भीमपुर में सवाल गैर आदिवासी अधीक्षक नियुक्ति क्यों ?
सेक्टर भैंसदेही 1 के आंगनवाड़ी केन्द्र सुभाष वार्ड सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती पार्वती वार्डकर द्वारा उत्साहपूर्वक जोश के साथ साफ-सफाई, कुपोषण को दूर करने और जन जागरूकता फैलाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया कि आप अपने कार्य के दौरान कुपोषण को दूर करने के लिए ग्रहमेट देकर मोटै पौष्टिक अनाजयुक्त संतुलित आहार देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक कॉर्डिनेटर दिलेश्वरी लिल्होरे द्वारा बताया कि पोषण माह के दौरान पोषण देकर नवीन बच्चों की प्रविष्टि कर 10 दिवसीय शारीरिक माप करे। लगातार मॉनीटरिंग करे। समय-समय पर एफआरएस एवं ईकेवायसी की प्रक्रिया पूर्ण करे। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति स्वयं भी जागरूक होकर उत्तम पौष्टिक आहार देना सुनिश्चित करे ताकि बच्चा स्वस्थ होने के साथ-साथ मानसिक, शरीरिकत विकास को प्राप्त करे।