महाविद्यालय में हुआ सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
Betul Daily News/भैंसदेही/मनीष राठौर :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीगंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार दवंडे मार्गदर्शन मे किया गया। इस सेवा पखवाड़े में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन भिन्न-भिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वच्छता रैली, पौधारोपण कार्यक्रम, जैविक खेती के संबंध में जागरूकता अभियान, किसानों से चर्चा,  सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता, संवाद एवं नुक्कड़ नाटक, स्थानीय लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग के प्रति जागरूकता अभियान ,रक्तदान शिविर एवं रक्त परीक्षण शिविर, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर, स्वस्थ नारी सशक्त अभियान आदि गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय में किया जाएगा। आज प्रथम दिवस महाविद्यालय में स्वच्छता रैली निकालकर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा परिसर की सफाई की गई ,कार्यक्रम में गणित विभाग से श्रीमती मीना वर्मा ,राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान डॉ वंदना राजपूत, श्रीमती संगीता आर्य एवं कार्यक्रम की सहसंयोजक प्रो. संगीता बामने उपस्थित रहे।

Betul Samachar News- वार्ड क्रमांक 8 से हुई पोषण माह की शुरूआत

Leave a Comment