Betul Local News/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार में 100 वर्षो से प्रज्जवलित अखंड दीप की शताब्दी एवं वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में बैतूल जिले में दिव्य ज्योति कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। ज्योति कलश यात्रा के भैंसदेही पहुंचने पर सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन के पूर्व अध्यक्ष मनीष नावंगे एवं पदाधिकारियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम चौक पर रांगोली, फूल मालाओं और पुष्पवर्षा कर जोरदार आतिशबाजी से कलश यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर ज्योति कलश पूजन कर मिठाई वितरित की गई। इसके अलावा कौड़ीढाना चौक, सिटी ग्राउंड चौक, पोखरनी, गणेश चौक, शीतला माता चौक के अलावा ग्रामों में भी जोरदार स्वागत किया गया। पूजन-अर्चन के दौरान कुंबी समाज संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे, नप पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, डॉ. इंद्रदेव लिखितकर, प्रमोद कापसे, कमलेश कावडक़र, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप घोरे, दिनेश कोसे, ददन सिंह ठाकुर, सचिन गावंडे, अधिवक्ता दिनेश कनाठे, अनिल सराटकर, राजेन्द्र शिंदे, विजय नान्हेकर, कृष्णा शिंदे सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां मौजूद रही।
Read Also:- महाविद्यालय में हुआ सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ