जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव/ गणित एवं विज्ञान मेला में सरस्वती वि.मं. आठनेर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                               नित्या गायकवाड़ ने जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया हासिल
                                                               16 छात्र छात्राओं का हुआ विभागगस्तरीय चयन

Betul Daily News/आठनेर (मनीष राठौर):- आठनेर नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर के 82 छात्र छात्राओं ने जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव/ गणित एवं विज्ञान मेला आयोजित भारत भारती बैतूल में सहभागिता की थी इस जिसकी जानकारी देते हुए सरस्वती स्कूल के आचार्य सुनील बिसके ने बताया की संस्कृति महोत्सव के तहत विभन्न विधाओं को प्रतियोगिता आठनेर स्थित विद्यालय में को गई थी जिसमे जिसमें 82 भैया/बहनों का चयन जिला स्तर पर हुआ था जिसमे सरस्वती विद्यालय आठनेर के 26 भैया /बहिनों ने 16 विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जिसमे 40भैया /बहिनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके नगर एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है सभी विजेता भैया /बहिनों को समिति परिवार एवं आचार्य परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई श्री बीसके ने बताया की 26 विजेता भैया/ बहिन विभाग स्तरीय प्रतियोगिता 19 सितंबर को कालापाठा जिला बैतूल/ गुलजार भवन जिला हरदा एवं बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम मे बैतूल जिले की ओर से सहभागी होंगे।

महाविद्यालय में हुआ सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

नित्या गायकवाड़ ने चित्रकला में किया प्रथम स्थान प्राप्त
ज्ञात हो की कक्षा पंचम में अध्यनरत नित्या पिता विजय गायकवाड़ ने चित्रकला पेंटिग विधा में पर्यावरण और जल प्रदूषण विषय चित्र बनाकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है जिससे उसके परिवार में खुशी का माहौल है नित्या के संभाग स्तरीय चयन हुआ है जो 19सितंबर को हरदा में आयोजित होने वाली विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी जिस पर नित्या के विजय गायकवाड़ अधिवक्ता माता नीलम विजय गायकवाड़ दादा रामराव गायकवाड़,राजेश गायकवाड़ ऋषि बामने सहित परिजनों ने उसे बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर कहा की वह परिवार सहित स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी ।

संगठनों ने किया दिव्य ज्योति कलश यात्रा का स्वागत

Leave a Comment