Blood Donation/चिचोली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मनायें जा रहें सेवा पखवाड़े के तहत अभियान के दुसरे दिन गुरूवार को भाजपा मंडल चिचोली के तत्वावधान में अभियान प्रभारी भूपेन्द्र कहार की अगुवाई में चिचोली अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया,जिसमें 25 रक्त दाताओं ने 25 युनिट रक्तदान किया था, अवसर पर सभी रक्तदाताओं कों फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।रक्तदान की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय ने सरस्वती जी के छायाचित्र की पूजा अर्चना व माल्यार्पण करके की थी।इस दौरान चिचोली मंडल अध्यक्ष अमन आवलेकर,महामंत्री अमनसिंह कुशवाह,सेवा पखवाड़े के संयोजक अमित देशपांडे,सह संयोजक नाना राठौर एवं रक्तदान प्रभारी भूपेन्द्र जिला उपाध्यक्ष कांति यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा शंकरराव चड़ोकार,भाजयुमो जिला महामंत्री संतोष टेकाम के साथ बड़ी संख्या में भाजपा चिचोली मंडल के प्रमुख दायित्ववान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहीं थी।
Blood Donation: चिचोली अस्पताल में गुरूवार हुआ रक्तदान शिविर
Updated on:
