शांतिकुंज हरिद्वार के नियम अनुसार हो शक्तिपीठों का संचालन
Betul Local News/मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार की तहसील स्तरीय गोष्ठी का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुआ। गोष्ठी में बताया गया कि आगामी 28 से 30 सितंबर तक मुलताई तहसील के विभिन्न ग्रामों में दिव्य ज्योति कलश यात्रा पधार रही है। इस यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक परम पूज्य गुरुदेव के विचारों एवं संदेशों का प्रसार करना है। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठों एवं प्रज्ञापीठों का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार होना चाहिए। जिन प्रज्ञापीठों की संचालक समितियों का पुनर्गठन शेष है, उन्हें शीघ्र पूरा कर शांतिकुंज को सूचना देकर सक्रिय किया जाए।
मूसलाधार बारिश से शहर हुआ अस्त व्यस्त, जमा पानी निकाला, पाईप लाईन बही
उन्होंने विशेष रूप से आगामी 7 नवम्बर को होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अधिकतम बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। साथ ही परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 एवं अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त दिव्य ज्योति कलश यात्रा की भव्यता को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संपत् राव धोटे रवि शंकर पारखे टी.सी. अनघोरे नारायण देशमुख, यादोराव निंबालकर सहित मुलताई तहसील के महतपुर, माथनी, सोनोरा, जाम, बर्खेड़, बाड़ियांखापा, दुनावा, खेड़ीकोर्ट, परमंडल, सर्रा, साड़िया, दुनई, साईंखेड़ा, उमनपेठ, टेमझीरा आदि ग्रामों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि दिव्य ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत-सत्कार किया जाएगा एवं गुरुदेव के विचारों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाएगा।