सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत गोद ग्राम चन्दोरा में पौधारोपण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के दूसरे दिवस पर गोद ग्राम चन्दोरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य बी.आर. बास्कर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एल.एल. राउत एवं महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता राजपूत ने किया। उन्होंने सेवा पखवाड़ा अभियान के महत्व एवं उद्देश्यों की जानकारी दी। इसके उपरांत एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली के प्रति जागरूक किया।

Read Also: आंगनवाड़ी केंद्र अंबेडकर वार्ड में पोषण माह कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर महाविद्यालय से प्रो. तारा भास्कर, डॉ. नरेंद्र हनोते, डॉ. विनय राठौर, डॉ. टी.एम. नागवंशी, प्रो. प्रकाश गीते, डॉ. सिद्धार्थ पंडोले, प्रो. उमेश सालवंशी, प्रो. दिलीप धाकड़े सहित अंजलि सौदागर, पूजा देशमुख, प्रियंका महोबे, वर्षा ठाकरे, कृष्ण नरवरे तथा स्टाफ सदस्य, स्वयंसेवक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अभियान के तहत विकसित भारत थीम पर रैली, पौधारोपण एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Comment