Betul News Today/चिचोली :- जिला कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर गुरुवार को जिले में शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया । जानकारी के अनुसार जोगली स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में पांच सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। इसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी, के साथ बीआरसीसी चिचोली कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं दो महिला शिक्षिका शामिल रहीं। टीम ने शैक्षणिक गतिविधियों, उपस्थिति रजिस्टर, भोजन व्यवस्था और अनुशासन की स्थिति का अवलोकन किया। बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई और समस्याओं की जानकारी भी ली गई। अधिकारियों ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दिशा-निर्देश दिए और छात्र-छात्राओं को अनुशासन, स्वच्छता व नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया। ज्ञात हो गत दिवस शाहपुर एकलव्य के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रबंधन के खिलाफ जिला कलेक्टर को शिकायत करने पैदल मार्च पर निकले थे कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को जानकारी मिलते ही छात्रों की शिकायत सुनने स्वयं बरेठा पहुंचकर छात्र-छात्राओं की शिकायत सुनी थी एवं उसी अनुसार पूरे जिले में अलग-अलग टीम बनाकर एकलव्य एवं छात्रावासों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे।
Betul Ki Khabar: स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआआयोजन