Betul News Today- जंगली सूअर द्वारा नष्ट की गई फसलों का हो रहां निरीक्षण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही के किसानों द्वारा बोई गई मक्का की फसलों को जंगली सूअर द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसका राजस्व विभाग एवं फॉरेस्ट की टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं के खेतों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षणकर्ता द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी किसानों की फसल पीला मौज, जंगली सूअर, या किसी प्रकृति आपदा द्वारा खराब हुई है तो उसका आप तहसील ऑफिस या पटवारी से संपर्क कर अपना आवेदन देकर जांच करवा सकते हैं, जिसमें शासन द्वारा जो भी उचित कार्य प्रणाली होगी उस आधार पर राहत राशि किसानों को दी जाएगी।

काटोल हल्के मे किया निरीक्षण

किसनो की शिकायत पर काटोल हल्के में पटवारी जितेंद्र एवम फॉरेस्ट के बीट गार्ड कृष्णा ठाकुर द्वारा जंगली सुअर के पैरों के निशान देखकर पुष्टि की है कि लगभग 70 प्रतिशत से अधिक मात्रा में जंगली सुअर द्वारा फसल बर्बाद की गई है।

Betul Ki Khabar- सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जैविक खेती पर परिचर्चा का आयोजन

इनका कहना

वन विभाग अधिकारी से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया की जंगली जानवरों द्वारा यदि कोई इस तरह की गतिविधियां होती है तो राजस्व विभाग में आप सूचना देखकर फॉरेस्ट की टीम द्वारा निरीक्षण करवा सकते हैं। और एक संदेश यह भी दिया कि वन्य प्राणियों को करंट से अगर कोई नुकसान पहुंचाया जाता है तो सक्त कार्यवाही की जाएगी।

गुमान सिंह नरगेस वन परिक्षेत्र अधिकारी भैंसदेही

Leave a Comment