Blood Donation: सेवा पखवाड़ा के तहत 33 यूनिट रक्तदान मंडल प्रभारी नितिन सिंह ने किया रक्तदान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                               पिता–पुत्र और पति–पत्नी के संयुक्त रक्तदान ने दिया प्रेरक संदेश

Blood Donation/भीमपुर (मनीष राठौर) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दामजीपुरा मंडल में मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी कर कुल 33 यूनिट रक्तदान किया।

यहां उल्लेखनीय है कि दामजीपुरा में 2 अगस्त को भी रक्तदान शिविर हुआ था, जिसमें 22 यूनिट रक्त एकत्र किया गया था। 48 दिन बाद दोबारा हुए आयोजन में 33 यूनिट रक्तदान होना क्षेत्र के सामाजिक सरोकार और जनभागीदारी की सशक्त मिसाल मानी जा रही है।

शिविर का विशेष आकर्षण रहा कि पिता–पुत्र संजय और प्रियांशु राठौर तथा पति–पत्नी सतीश और अंकिता साठेकर ने एक साथ रक्तदान किया। इन परिवारों ने अपने कदम से समाज को यह संदेश दिया कि रक्तदान न केवल जीवनदान है, बल्कि परिवारिक जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना का प्रतीक भी है।

शिविर में वन परिक्षेत्र मोहदा की टीम ने भी सक्रिय योगदान दिया। उनकी ओर से प्राथमिक शाला परिसर में कटहल के पौधे लगाए गए। इस पहल से सेवा और पर्यावरण संरक्षण का समन्वित संदेश भी लोगों तक पहुँचा।

Betul News Today- जंगली सूअर द्वारा नष्ट की गई फसलों का हो रहां निरीक्षण

आयोजन में मंडल प्रभारी नितिन सिंह गौतम, मंडल अध्यक्ष उषा ढिकारे, महामंत्री लवकेश मोरसे, सेवा पखवाड़ा प्रभारी पंकज आर्य, मंडल उपाध्यक्ष आल्हा मार्शकोले, जयसिंह साईचर, मंत्री नंदलाल आठवां, नंदू परते सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, वन विभाग से डिप्टी रेंजर राजन सिंह धुर्वे और वनरक्षक मंशाराम चौहान ने भी सहभागिता निभाई।

रक्तदान करने वालों में पंकज आर्य, शिवप्रसाद कवडे, अमितकुमार, अजय ईरपाचे, ऋषभ राठौर, सत्यम आर्य, बबलू परते, कांताप्रसाद, जयसिंह साईचर, कुलदीप संजय राठौर, कौशिक राठौर, गोकुल एवले, प्रियांशु राठौर, सखाराम कसडेकर, अंकित आर्य, अनिल साटेकर, धनवंती चतुरकर, राजेश राठौर, सोनू सरदार, शोभा जी, शनि मावसकर, लालू सलामे, नंदलाल आठवां, संजू कासडेकर, नीलकमल ढिकारे, पवनेश चौहान, आशीष राठौर, महादेव मुंडे, धीरज भोयर, सतीश और अंकिता साठेकर सहित कई अन्य शामिल रहे।

कुल 33 यूनिट रक्तदान के साथ शिविर को सफल बनाने वाले सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि समाज में रक्तदान की भावना और भी मजबूत हो सके।

Leave a Comment