सचिव-सरपंच पर फर्जी बिलों से सरकारी धन हड़पने का आरोप, ग्रामीणों पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
BETUL NEWS:- बैतूल जिले की भीमपुर विकासखंड की चांदू ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और पंचों ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव और सरपंच पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का आरोप: काम सिर्फ कागजों पर पूरे
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में करोड़ों के विकास कार्य कागजों पर पूरे दिखा दिए गए हैं, जबकि जमीन पर न तो निर्माण हुआ और न ही कोई सुविधा मिली। पंचायत स्तर पर जांच करने पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि कई काम अधूरे हैं, जबकि रिकॉर्ड में उन्हें पूरा दिखाया गया है।
फर्जी वेंडर के नाम पर भुगतान
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने खुलासा किया कि ‘श्रीजी ट्रेडर्स’ नाम की एक फर्जी दुकान के माध्यम से लाखों-करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे जिले में इस नाम की कोई दुकान ही अस्तित्व में नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह केवल बिल बनाने की दुकान है, असल में सरकारी पैसा जिम्मेदारों की जेब में जा रहा है।
ग्रामीणों पर धमकी के आरोप
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे जानकारी लेने सचिव से संपर्क करते हैं तो उन्हें गाली-गलौज और यहां तक कि पुलिस से जेल भेजने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने इसे लोकतंत्र का खुला मज़ाक करार दिया।
जनप्रतिनिधियों का साथ
ग्रामीणों के इस आंदोलन में सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र धुर्वे, जनपद सदस्य दिलीप परते, जयस के सह संयोजक जामवंत कुमरे और कोरकू समाज संगठन के अध्यक्ष बंडू लिखितकर भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर कलेक्टर से मांग की कि इस बड़े घोटाले की तत्काल जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
बड़ी चेतावनी: होगा जनआंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो वे चांदू पंचायत से एक बड़ा जनआंदोलन शुरू करेंगे। उनका कहना था कि इससे पहले भी कई बार पंचायत घोटाले की शिकायतें जिला प्रशासन से की गईं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई