Navratri 2025- झल्लार के 26 वर्ष पूर्व मां दुर्गा मंदिर का इतिहास

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

Navratri 2025/झल्लार (विपुल राठौर):- बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील के अंतर्गत एवं टप्पा तहसील, झल्लार के 26 वर्ष पूर्व बने मां दुर्गा मंदिर की स्थापना के बारे में हम आपको बताएंगे। यह मंदिर झल्लार के बाजार चौक पर पूर्व मुखी की दिशा में स्थित है तथा सन 1999 में ग्रामवासियों द्वारा बनाया गया था, खड़े हुए शेर पर सवार मातारानी की मूर्ति जयपुर, राजस्थान में बनवाई गई थी। तथा ग्रामवासियों के सहयोग से जयपुर से मूर्ति लाई गई। तत्पश्चात मंदिर परिसर का निर्माण पूर्ण होते ही तिथि शुक्ल पक्ष की पंचमी दिन मंगलवार ,5 अक्टूबर 1999 के शुभ मुहूर्त पर विधि विधान से पूजा पाठ , महायज्ञ और धूम धाम के साथ अम्बा माई की स्थापना की गई। तत्पश्चात लगभग सन 2006–07 में श्री गणेश जी की प्राचीन मूर्ति भी मां के प्रांगण में स्थापित की गई। तबसे प्रतिदिन मां जगदम्बे का जल अभिषेक कर शृंगार किया जाता है। तथा सुबह – शाम प्रतिदिन आरती, भजन एवं अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं। ग्राम झल्लार से ही नहीं बल्कि अनेक ग्राम के लोगों का भी आस्था का केंद्र बन चुका हैं। तथा यहां नवरात्र में भक्तों का तांता लगा रहता है और दशहरा के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। यह मंदिर का संचालन मंदिर समिति तथा ग्रामवासी करते हैं , दिन प्रतिदिन यह आस्था का केंद्र बनता जा रहा है।

Navratri 2025: महाकाली शुभ आगमन यात्रा का मुस्लिम भाइयों ने किया स्वागत

Leave a Comment