Navratri 2025- मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में विराजी 8 फिट की देवी प्रतिमा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Navratri 2025/झल्लार (विपुल राठौर) :- कल से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हुआ, वही जगह जगह मां भगवती के पंडालों को सजाकर मां दुर्गा की स्थापना की गई वही झल्लार के 26 साल पूर्व बाजार चौक पर स्थित मां दुर्गा मंदिर एवं रामलीला, गांधी मंच झल्लार में मां जगदम्बे की मूर्ति लगभग 8 फिट की विराजित की गई । मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप पोटफोडे ने बताया कि मूर्ति भैंसदेही से लाकर स्थापित की गई है। खड़े शेर पर साफा बांध कर विराजी मां की मनमोहक प्रतिमा की सुबह शाम पूजा अर्चना कर आरती धूम धाम से की जाती हैं। तथा प्रतिवर्षुनार इस वर्ष भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यतह मां भवानी की रात्रि आरती में सैंकड़ों की संख्या में भक्त आरती का रसपान करते है, झल्लार की महारानी के प्रांगण में हर वर्ष प्रांगण को सजा धजा कर लाइटिंग के साथ प्रांगण जगमगाते रहता है। मंदिर समिति ने निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मां भगवती के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करे।

स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Leave a Comment