Betul Local News/चिचोली :- नगर के सिद्ध हनुमान मंदिर खाक चौक मंडाई घाट आश्रम मे उत्तराधिकारी को कार्यभार को लेकर हनुमान मंदिर परिसर में सभी भक्तों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में परम पूज्य संत जयरामदास महाराज के परम शिष्य अरविंद जी महाराज को पुनः चौक मंदिर आश्रम का कार्यभार दिया है मंदिर से जुड़े सभी भक्तों ने देवलोक संत जयराम दास त्यागी के परम शिष्य अरविंद दास को आश्रम का प्रभार सौंपने के बाद भक्तों में पूर्व की तरह आश्रम मे धार्मिक आयोजन सुचारु रूप से होते रहेंगे वहीं क्षेत्र के अरविंद दास जी महाराज कुंभ मेला जाने के बाद आश्रम मे अवस्था का माहौल था लेकिन उनके बाद आने आश्रम की व्यवस्था पूर्व की तरह आरती पूजन एवं धार्मिक आयोजन हो रहे हैं l
सिद्ध हनुमान मंदिर खाक चौक आश्रम में मंहत अरविंद दास जी को आश्रम का सौपा कार्यभार
Published on:
