अमरावती घाट के मां अम्बा भवानी मंदिर में हुआ अभिषेक पूजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                 नगर में भी हुई विधि विधान से दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित

Navratri 2025/मुलताई। प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम अमरावती घाट में स्थित प्राचीन ओर श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र मां अम्बा भवानी मंदिर में शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को प्रातःकालीन बेला में सुबह 6 बजे मां अम्बा भवानी की प्रतिमा का अभिषेक पूजन किया गया।पंडित राजू जोशी महाराज के मार्गदर्शन में विधि विधान के साथ अभिषेक अनुष्ठान संपन्न किया गया। उसके उपरांत प्रथम दिन माता रानी की प्रतिमा का मां शैलपुत्री के स्वरूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया। वही नवरात्रि के अवसर पर मंदिर के गर्भगृह में परंपरा अनुसार घट स्थापना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। शारदेय नवरात्रि के अवसर पर डेकोरेटर ग्रुप द्वारा मंदिर में विशेष साज सज्जा की गई है। साथ ही रात्रि में आकर्षक रोशनी से मंदिर जगमगा रहा है। डेकोरेटर ग्रुप के सदस्यों ने बताया नवरात्रि के 9 दिन अलग-अलग स्वरूपों में मां अंबा का श्रृंगार किया जाएगा। नवरात्रि के चलते जहां अलसुबह बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पहुंच रही है। वही मंदिर में सुबह और रात्रि में होनेवाली आरती में भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित बनी हुई है। डेकोरेटर ग्रुप के सदस्यों ने बताया ग्रुप द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिन ब्लॉक के ग्राम आष्टा में स्थित प्राचीन मां काली भवानी मंदिर में भी श्रृंगार सामग्री भेंटकर माता की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया।

नगर के मंडलों में हुई प्रतिमाएं स्थापित

नगर में भी लगभग 45 दुर्गा मंडलों में सुबह से लेकर रात तक देवी प्रतिमाओं की स्थापना होती रही। मंडलों के सदस्यों ने विधि विधान से पंडित की उपस्थिति में प्रतिमा स्थापित कराई। इस दौरान मंडलों में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ रही। नगर के बैतूल रोड, नागपुर नाका सहित विभिन्न स्थलों पर देवी प्रतिमाओं का पूजन कर आरती की गई। नवरात्र में सतत नौ दिनों तक देवी आराधना की जाएगी एवं प्रतिदिन महाआरती होगी जिसके बाद हवन एवं भंडारे के बादद शहरे से देवी प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ होगा।

Leave a Comment