आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास खोमई में अधीक्षक के खिलाफ शिकायत, तत्काल हटाने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही की ग्राम पंचायत खोमई के सरपंच एवं आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मंगेश सरियाम ने आदिवासी बच्चों के साथ हो रहे अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ गंभीर कदम उठाया है। उन्होंने राष्ट्रपति और जनजाति कार्य विभाग मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर खोमई सीनियर बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक धर्मराज मगरदे को तत्काल हटाने की मांग की है।अधीक्षक पर गंभीर आरोपज्ञापन में मंगेश सरियाम ने आरोप लगाया है कि अधीक्षक धर्मराज मगरदे ने कक्षा 10वीं के छात्र चेतन तांडिलकर को बिना किसी कारण चप्पल से पीटा। साथ ही, छात्र शुभम दहिकर की थाली से गलती से दाल गिर जाने पर अधीक्षक ने उसकी शर्ट उतारकर फर्श पर गिरी दाल को साफ करवाया और गाली-गलौज की। इस तरह के अमानवीय कृत्य से छात्रावास में भय और अपमान का माहौल बना हुआ है।अन्य विद्यार्थियों ने भी लगाए आरोपछात्रावास में रहने वाले अन्य बच्चों ने भी अधीक्षक के प्रति अभद्रता और दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। बच्चों ने बताया कि जब उनके माता-पिता उनसे मिलने आते हैं, तो अधीक्षक धर्मराज मगरदे उनसे भी अभद्र व्यवहार करता है और सम्मानजनक तरीके से बात नहीं करता।

Betul Samachar News: विधिक सहायता शिविर के तहत बच्चों को दी जानकारी

इससे छात्रावास के सभी छात्र भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।तत्काल उचित कदम उठाने की मांगमंगेश सरियाम ने ज्ञापन में मांग की है कि धर्मराज मगरदे को तुरंत हटाकर आदिवासी समाज से किसी योग्य और संवेदनशील अधीक्षक की नियुक्ति की जाए, जो बच्चों के हित में काम करे, उनकी देखभाल करे और जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान करे। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन मौजूदा अधीक्षक के कारण छात्रावास में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

Leave a Comment