Suicide News- अकाउंटेंट का फंदे से लटका मिला शव, कमरे से खून से भरा डिब्बा भी बरामद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Suicide News:- बैतूल में बुधवार को एक अकाउंटेंट का शव उनके ही घर में फंदे पर लटका मिला। उसके हाथ की नस कटी हुई थी। कमरे से खून से भरा डिब्बा भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना चक्कर रोड के मोती वार्ड की है। जानकारी के अनुसार, प्रदीप उर्फ पप्पू बारंगे (58) का शव घर की पहली मंजिल पर सीढ़ी के पास फांसी पर लटका मिला। परिजनों ने बताया कि वह अकाउंटेंसी का काम करता था। प्रदीप बारंगे की पत्नी बीमा कंपनी में कार्यरत है। बेटी नोएडा में रहती है। बेटा एम्स में डॉक्टर है।

BETUL NEWS- सेवा पखवाड़ा में क्षेत्रीय विधायक ने किया पौधारोपण

कमरे में खून से भरा डिब्बा मिला
सूत्रों के मुताबिक, प्रदीप बारंगे कुछ समय से पारिवारिक विवादों से परेशान था। आशंका है कि बीती रात प्रदीप ने पहले हाथ की नस काटी, जिससे खून बहा तो डिब्बा भर दिया। पुलिस को बिस्तर पर सर्जिकल ब्लेड का रैपर भी मिला है। हालांकि, परिजन सवाल उठा रहे हैं कि जब नस काटी गई तो सीढ़ी पर फांसी लगाने तक खून के धब्बे क्यों नहीं पाए गए।

पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment