Navratri 2025/मुलताई। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम अमरावतीघाट में ग्राम के जय अम्बे महिला जस मंडल की सदस्यों ने ग्राम में स्थित देवी मंदिरों के साथ सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडलों के पूजा पंडाल में पहुंचकर विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को चुनरी और श्रीफल भेंटकर सभी ग्रामवासियों के सुख शांति समृद्धि की कामना की।मंगलवार शाम में जस मंडल की सदस्यों ने ग्राम के प्राचीन अम्बा भवानी मंदिर में पूजा अर्चना कर बाजे गाजे से चुनरी अर्पण यात्रा का शुभारंभ किया । माता रानी के जयकारे लगाते हुए ग्राम में भ्रमण करते हुए ग्राम में नवरात्रि के अवसर लगे सार्वजनिक मंडलों के पूजा पंडालो में पहुंचकर मां दुर्गा की प्रतिमा को श्रीफल के साथ चुनरी भेट की। वही जिन श्रद्धालुओं के निवास परिसरों में मां को विराजित किया वहां भी पहुंचकर श्रीफल के साथ चुनरी भेंट की।साथ ही ग्राम में स्थित देवी मंदिरों में भी श्रीफल और चुनरी भेंट की।
NSS Day- शासकीय महाविद्यालय में एनएसएस दिवस मनाया
जय अम्बे महिला जस मंडल की सदस्यों ने बताया मां अम्बा भवानी की प्रेरणा और जय अम्बे डेकोरेटर ग्रुप के सहयोग से पहली बार यह चुनरी अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।ग्राम में दो दर्जन से अधिक स्थान पर विराजित मां आदिशक्ति की प्रतिमाओं को चुनरी भेंट की गई।इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य नवरात्रि के अवसर पर ग्राम में विराजित हुई सभी माताओ का सामूहिक रूप से दर्शन कर पूजन करते हुए उनकी आराधना करना है।चुनरी अर्पण यात्रा के ग्राम के भ्रमण के उपरांत अम्बा भवानी मंदिर में पहुंचकर समापन किया गया। वही मंगलवार रात में अम्बा भवानी मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन हुआ।जिसमें बैतूल से आए भजन मंडल के सदस्यों ने अपनी सुमधुर आवाज में देवी के भजनों की प्रस्तुति देकर मा अम्बा के दरबार में हाजिरी लगाई।रात एक बजे आरती के साथ भजन संध्या का समापन हुआ।