नंदीगढ़ गुप्तेश्वर में शिवलिंग की प्रतिमा की दान
Betul Samachar/आठनेर। नगर के उन्नत कृषक ज्वेलर्स व्यापारी ओम प्रकाश उर्फ संतोष सोनी की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता शोभा बाई सोनी का 13 सितंबर 2025 को हृदय गति रुक जाने से निथन हो गया था जिनकी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आज 25 सितंबर 2025 कोनगर के एक्सीलेंस संगम मैरिज लान में संपन्न हुआ इसमें श्रृद्धाजली के अवसर पर अनीता बाई सोनी की स्मृति में उनके पति संतोष जी सोनी एवं पुत्रियां स्वाति शीतल भुवनेश्वरी सोनी एवं शोका कुल परिवार के हुकुमचंद सोनी मिश्रीलाल सोनी नरेंद्र सोनी राम प्रसाद सोनी शिव प्रसाद सोनी नंदकिशोर सोनी एवं सभी शोका कुल परिजनों की उपस्थिति में नगर सेठानी माता मंदिर के अध्यक्ष नगर के पटेल दिलीप मुलिक विधायक प्रतिनिधि मनोज जगताप नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय रामदयाल जीत पूरे अधिवक्ता आलोक मुलिक प्रभाकर खंडागले हेमंत नामदेव जगदीश पटेल की गरिमा मय उपस्थिति में यह चेक उन्हें सोपा गया वहीं नंदगढ़ समिति गुप्तेश्वर में निर्माणाधीन मंदिर के लिए शिवलिंग की प्रतिमा देने की घोषणा की गई जिसमें नंदी नंदगढ़ समिति के प्रमुख वामन राव गावंडे राम जी झोड भगवतराव, कनाठे देव राव शनिचरे एवं समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में उन्हें भी शिवलिंग प्रतिमा का फोटो भेंट किया गया जिस दिन मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा औरशिवलिंग की स्थापना का समय आएगा उस दिन यह प्रतिमा मंदिर समिति को सोनी परिवार दे देगा मंदिर समिति एवं नंदगढ़ समिति ने सोनी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए मां जगत जननी जगदंबा एवं भगवान शंकर से इस दुखी परिवार के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन देते हुए भगवान प्रार्थना करी है और कहा कि यह दुख सहनकरने की शक्ति परिवार को ईश्वर प्रदान करें l
Betul Ki Khabar: घोड़ाडोंगरी के वार्ड नम्बर 9 में हुआ RCC नाली का भूमिपूजन