BETUL NEWS/ मुलताई। ग्राम लीलझर में बुधवार रात लगभग 11.30 बजे एक कच्चे मकान में अचानक आग लगने से बाइक सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर मुलताई से फायर ब्रिगेड घटना स्थल पहुंची तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी धनराज पवार,दीपक अहिरवार एवं सुमित पुरी ने बताया कि लीलाझर के पाँढरी ढाना में रामसा पिता जलग के कच्चे मकान में आग लगी थी जिससे मकान सहित सभी सामान जलकर खाक हो गया। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आग से ग्रामीण को भारी आर्थिक क्षति हुई है।
Navratri 2025- कहीं मैया के सौम्य रूप की छवि तो कहीं शिव के साथ विराजमान भगवती