Betul Ki Taja Khabar- भारत विकास परिषद ने की रेलवे स्टेशन की सफाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। भारत विकास परिषद की मां ताप्ती शाखा एवं गायत्री परिवार द्वारा स्वछता पख्वाडा के तहत नगर के रेलवे स्टेशन पहुंच कर साफ सफाई की गई। परिषद के सदस्यों ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर स्वच्छता पखवाड़ा जारी है जिसमें जगह जगह साफ सफाई की जा रही है। इसी तारतम्य में मुलताई स्टेशन पर साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता में सहयोग किया गया। जिसमे परिषद के जिला समन्वयक राजीव जैन, अध्यक्ष प्रशांत भार्गव, सचिव कन्हैया सोनी, पर्यावरण प्रभारी भूषण चौधरी, अभिषेक खंडेलवाल, देवेंद्र धोपाड़े, संदीप रघुवंशी, गजानन कवड़कर, मनोज उइके,गायत्री परिवार के संजू बरोदे, जगदीश पवार, स्टेशन मास्टर हिमांशु एवं वाणिज्य अधिकारी विष्णु गलफट आदि उपस्थिति थे।

कच्चे मकान में आग लगने से बाइक सहित घरेलू सामान जलकर खाक

Leave a Comment