ताप्ती सरोवर में मोटर बोट संचालन नहीं करने की माँग, SDM को सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई। माँ ताप्ती के उद्गम स्थल पवित्र ताप्ती सरोवर में मोटर बोट नहीं चलाने की माँग करते हुए श्रद्धालुओं ने एसडीएम मुलताई को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ताप्ती कुंड एक पवित्र सरोवर एवं धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहाँ प्रतिदिन श्रद्धालु पूजन-पाठ, स्नान व ध्यान करते हैं। इस सरोवर को माननीय हाईकोर्ट द्वारा भी पवित्र कुंड घोषित किया गया है।श्रद्धालुओं का कहना है कि यह कोई पर्यटन स्थल नहीं बल्कि धार्मिक स्थल है। ज्ञापन में बताया गया कि मोटर बोट इंजन के संचालन से जल प्रदूषण होगा और जलीय जीवों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इससे पवित्र स्थल की पवित्रता और श्रद्धालुओं की भावनाएँ भी आहत होंगी श्रद्धालुओं ने माँग की है कि किसी भी परिस्थिति में इस पवित्र ताप्ती सरोवर में मोटर बोट का संचालन न किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालो में दिनेश कलभोर,अभिषेक जैन भूषण साहू, दीपांशु साहू, विवेक सक्सेना, धनेश्वर सोनी, शुभम पटेल सहित अन्य नागरिक शामिल थे।

स्वदेशी जागरण सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में भव्य रैली का आयोजन

Leave a Comment