बसस्टेंड व्यापारी संघ ने सौंपा SDM एवं सीईओ को ज्ञापन
Betul Daily News/मुलताई। जनपद पंचायत कार्यालय का नया भवन उसी जगह निर्माण की मांग बसस्टेंड व्यापारी संघ द्वारा एसडीएम तथा सीईओ से की गई है। व्यापारी संघ ने ज्ञापन में कहा है कि उन्हे पता चला है कि जनपद पंचायत कार्यालय का नया भवन अन्य स्थल पर निर्माण की योजना बनाई जा रही है जो कि सहीं नही है। व्यापारियों ने कहा कि जनपद भवन उसी स्थल पर निर्माण किया जाना चाहिए या लोक निर्माण विभाग की भूमि पर इंटीग्रेट की तरह दोनों विभाग नये भवन में संचालित किए जाएं। व्यापारियों ने तर्क देते हुए कहा कि जनपद पंचायत कार्यालय के कारण ही उक्त मार्ग पर ग्रामीणों का आवागमन लगा रहता है जिससे व्यापारियों का व्यापार जुड़ा हुआ है। यदि जनपद पंचायत भवन का निर्माण अन्यत्र कहीं होगा तो उक्त मार्ग के व्यापारियों को आर्थिक तौर पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। व्यापारियों ने कहा कि पहले आमला, प्रभात पट्टन ब्लाक से भी ग्रामीणों का आवागमन लगा रहता था लेकिन प्रभात पट्टन के तहसील बनने तथा आमला में एसडीएम की नियुक्ति तथा कोर्ट अलग होने से अब उक्त क्षेत्र के ग्रामीण नही आते हैं जिससे व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। इस पर यदि जनपद कार्यालय भी उक्त स्थल से चला जाएगा तो व्यापारियों का सीधे व्यवसाय प्रभावित होगा।
सराफा व्यापारी का पीछा कर संदिग्ध युवकों ने लहाराया कट्टा, नगर में मचा हड़कंप

