ग्रामीणों सहित स्कूली छात्राओं ने लिया लाभ
Betul Samachar News/मुलताई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में शुक्रवार स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, जनपद अध्यक्ष नान्हीबाई डहारे, उपेन्द्र पाठक, गणेश साहु, राजु जैन एवं राजेश हिग्वे की उपस्थिति में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बीएमओ गजेन्द्र मीणा, बाईई चंद्रकला डोंगरे ने बताया शिविर में कुल 1793 मरीजों का पंजीयन किया गया। इनमें असंचारी रोगों के अंतर्गत शुगर जांच 577, बीपी जांच 577, महिला एवं बाल सर्वाइकल जांच 346, हीमोग्लोबिन जांच 715, टीबी जांच 141, एचआईवी जांच 72 तथा सिकलसेल जांच 715 मरीजों की की गई। सभी को प्राथमिक उपचार एवं परामर्श दिया गया। इसके अलावा 6 विकलांग बच्चों को प्रमाणपत्र हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषण प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी गीता मालवीय एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों ने उपस्थित महिलाओं व बच्चों को स्थानीय मोटे अनाज, अंकुरित अनाज, हरी सब्जियां, दालें और मौसमी फल के उपयोग के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने एचबी, बीपी, शुगर जांच की महत्ता बताते हुए वसायुक्त खाद्य पदार्थों का कम उपयोग करने की सलाह दी, ताकि मोटापे एवं संबंधित रोगों से बचाव किया जा सके। शिविर में समुदाय के लोग, महिला एवं बाल विकास विभाग की कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Crime News: पत्नी की हत्या के मामले में चार माह से फरार आरोपी को मुलताई ने पकड़ा