आवारा मवेशियों पर नपा नहीं लगा रही लगाम
Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर के बस स्टैंड पर मवेशियों का चौबीसों घंटे जमघट लगा रहता है जिसमें बार बार सांडों की भिड़ंत से व्यापारियों सहित राहगीर परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार फिर अचानक दो सांड आपस में भीड़ गए। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि वहां खड़ी कई बाइक और स्कूटी गिर गईं। घटना के चलते बस स्टैंड पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। अफरा तफरी के बीच आसपास के दुकानदारों ने मिलकर पानी डालकर सांडों को अलग किया, नहीं तो जनहानि हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भिड़ंत के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। लोगों में दहशत का माहौल रहा। नगरवासियों का कहना है कि बस स्टैंड क्षेत्र में अक्सर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है। कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने के लिए जल्द कदम उठाए जाएं, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सिकल सेल एनीमिया पर व्याख्यान एवं स्वदेशी जागरूकता प्रतियोगिताएं का आयोजन