घर में मिलेगा थियेटर का मजा, Haier AI TV हुई लॉन्च मिलेगी बड़ी स्क्रीन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Haier AI TV:- Haier ने भारतीय बाज़ार में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। दोनों ही ब्रांड के हाई-एंड उत्पाद हैं, जो बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम कीमतों पर उपलब्ध हैं। ब्रांड ने M92 और M96 सीरीज़ में नवीनतम QD-मिनी LED AI टीवी लॉन्च किए हैं। हायर M92 सीरीज़ 75-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध होगी।

वहीं कंपनी की M96 सीरीज में आपको 100-inch का मॉडल मिलेगा. इसके अलावा जल्द ही कंपनी 85-inch का स्क्रीन साइज भी इस सीरीज में जोड़ेगी.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 
दोनों ही सीरीज के टीवी में आपको लगभग बेजल-लेस डिजाइन मिलता है. स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 98 परसेंट का मिलेगा. इसमें एडजस्टेबल हाइट स्टैंड मिलेगा. टीवी में QD Mini LED टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतर ब्राइटनेस, डीप ब्लैक और विविड पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. 

ऑडियो और गेमिंग के लिए इसमें एडवांस सिस्टम मिलता है. टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट, VRR, ALLM, HDMI 2.1 और Dolby Vision गेमिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. दोनों ही टीवी सीरीज में कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जो ओवरऑल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. ये टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Amazon Great Indian Festival 2025: घर को बना दे सीनेमा हॉल, ऐसी जोरदार आवाज वाले साउंडबार पर म‍िल रही भारी छूट –

दोनों ही स्मार्ट टीवी सीरीज में आपको ऑप्टमाइज मोशन, कलर, कॉन्ट्रास्ट और डीप विजुअल मिलेंगे, जो AI पर बेस्ड होंगे. इसमें एन्हांस फेस, फुड और रियलिस्टिक पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. कुल मिलाकर ये टीवी प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं, लेकिन इनके लिए आपको प्रीमियम प्राइस भी देना होगा.

कितनी है कीमत? 
Haier M92 सीरीज (QD-Mini LED 4K TV) की कीमत 1,05,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं M96 सीरीज के 100-inch स्मार्ट टीवी की कीमत 3,99,999 रुपये है. इन टीवी को आप देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. बता दें कि M96 सीरीज का टीवी 30 सितंबर से उपलब्ध होगा.

Leave a Comment