बारिश से प्रभावित हुआ दुर्गा उत्सव, आयोजन में खड़ी हुई परेशानी
Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में पूरे दिन मौसम के रंग बदलते रहे जिसमें कभी बारिश तो कभी धूप निकलती रही। सुबह से ही मौसम के मिजाज बदले बदले से रहे कभी हल्की बारिश हुई तो फिर धूप निकल गई जिसके बाद फिर बादल घिर कर आए और रिमझीम बारिश प्रारंभ हो गई जिसके बाद फिर धूप निकल गई। पूरे दिन बारिश और धूप की आंख मिचौली चलती रही जिससे यह तय कर पानी मुश्किल हो गया कि मौसम आखिर कितनी बार रंग बदलेगा। शनिवार शाम से ही बारिश के कारण नगर में नवरात्र में आयोजित कार्यक्रम प्रभावित हो गए। स्टेशन रोड पर शनिवार शाम गरबा प्रारंभ हुआ लेकिन बारिश के कारण गरबा में शामिल होने वाले युवक युवतियों सहित बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। गरबा स्थल पर जहां बारिश के कारण फिसलन हो गई वहीं बच्चों के कपड़े भी नृत्य करने में कीचड़ के कारण खराब हुए। इधर मंडलों में होने वाली महाआरती भी बारिश के कारण प्रभावित हुई। रविवार सुबह से ही मौसम की अठखेलियां चलती रही तथा आसमान पर कभी बादल नजर आए तो कभी नीला आसमान नजर आया। इधर बारिश के बाद चटक धूप खिलने से मौसम सुहावना लगा वहीं हवाएं भी सर्द रही। बताया जा रहा है कि बारिश होने से नवरात्र में आयोजित कार्यक्रमों में इसका असर साफ नजर आ रहा है। रविवार नगर में दो दिवसीय गरबे का दूसरा एवं अंतिम दिन है लेकिन बार बार बारिश होने से गरबा स्थल पर लगातार व्यवस्थाएं बनाने के बावजूद बारिश से अव्यवस्था का आलम रहा। इधर दुर्गा मंडलों में होने वाले छोटी छोटी प्रतियोगिताए भी बारिश के कारण नही हो सकी। मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि हर प्रतियोगिता खुले स्थल में होने से बारिश के कारण समस्या खड़ी हो गई इसलिए प्रतियोगिताएं रद्द करना पड़ा।
Read Also:- 100 मीटर रेस में चमके प्रह्लाद, बने भारत के सबसे तेज इंसान