Betul Samachar News/मुलताई। “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन रविवार क्रिश हॉस्पिटल में किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुँचकर अपनी जांच कराई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं परिवार के अन्य सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा समय पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराना था। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हड्डी, जोड़, रक्तचाप, मधुमेह, हृदय एवं अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की गई।
“हम सुधरेंगे युग सुधरेगा” के नारों से गूंज उठी पवित्र नगरी
डॉ. अंकुश भार्गव ने जानकारी दी कि शिविर में आए सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण पूरी तरह निःशुल्क किया गया। इस दौरान कुल 71 मरीजों ने पंजीयन कर विभिन्न जांचों का लाभ उठाया। शिविर में आने वाले मरीजों ने बताया कि उन्हें ऐसी निःशुल्क सेवाओं से काफी लाभ मिला है और नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। वहीं हॉस्पिटल प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।