थाना आठनेर जिला बैतूल दिनांक 28.09.2025
Betul Breaking News:- पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमान वीरेंद्र कुमार जैन जी के निर्देशानुसार समस्त थाना प्रभारी को नशीला पदार्थ अवैध शराब, गांजा कस्बा व थाना क्षेत्र मे तस्कर एवं उत्पादन(खेती) करने वालो के संबंध मे कठोर कार्यवाही संबंधी निर्देशों के पालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी महोदय भैसदेही श्री भूपेंद्र सिंह मोर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी.नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व मे थाना आठनेर पुलिस स्टाफ के व्दारा दिनांक 27.09.2025 को ग्राम बरखेड मे आऱोपी रामकिशोर उइके के खेत मे अवैध रुप से गांजा की खेती करने व बेचने के लालच से उत्पादन करने पर गिरफ्तार कर कार्य़वाही की गई।
घटना एवं कार्यवाही का विवरण – दिनांक 27.09.2025को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरखेड मे रामकिशोर उइके अपने खेत मे मक्का व तुअर के बीच मे अवैध गांजा की खेती विक्रय करने के लालच मे कर रहा है सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को देकर मोके हेतु पुलिस स्टाफ के रवाना होकर ग्राम बऱखेड पहुचकर मुखबिर सूचना की तस्दीक किया जो सही पाये जाने पर आऱोपी रामकिशोर पिता मन्नु उइके उम्र 53 साल निवासी बरखेड थाना आठनेर के खेत मे से बडे व छोटे कुल 1700 पेड गांजा के जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
Betul Ki Taja Khabar: बघोड़ा में विधायक ने ग्रामीणों के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम
आरोपी का विवरण आऱोपी – रामकिशोर पिता मन्नु उइके उम्र 53 साल निवासी बरखेड थाना आठनेर
जप्त सामग्री – गाजा के छोटे बडे पेड कुल 1700 वजन करीब 74 किलो
पुलिस टीम की भूमिका – कार्यवाही मे थाना प्रभारी आठनेर निरी.नरेंद्र सिंह परिहार , उनि मांगीलाल ठाकरे, सउनि दिनेश धुर्वे, सउनि संतोष चौधरी, प्र.आर पंकज बटके, आऱ. मनीष पटेल,आऱ. बीरबल मीणा, आऱ.प्रवीण, आऱ. दिनेश,आर. भीम चंचल महिला आऱ कंचन चौरे , श्वेता की मुख्य भूमिका रही।