Betul News Today : बैतूल तहसील में लंबित सीमांकन और राजस्व वसूली के मुद्दे को लेकर रविवार को राजस्व सहायक, पटवारी और आरआई की बैठक हुई। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि बैतूल तहसील में लंबित 317 सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए 70 पटवारियों की 35 टीमें गठित कर 7 जून तक प्रकरणों का निराकरण किया जाए।
शासन की अन्य योजनाओं में लंबित प्रकरणों को समयावधि में पूर्ण किया जाये। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रत्येक चरण की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षकों को राजस्व वसूली की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। सितंबर माह तक वसूली लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। इसके अलावा एनपीसीआई और ई-केवाईसी भी समय सीमा के अंदर पूरा कर लें. सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। ई-केवाईसी एलआर। लिंकिंग, आधार सीडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अतिक्रमण हटाने और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए.