दवा दुकानों की जाँच के लिए निकली टीम, सघन जाँच जारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/चिचोली : -छिंदवाड़ा व बैतूल जिले मे 18 से ज्यादा बच्चों की उपचार के दौरान हुई मौत का असर सम्पूर्ण जिले सहित चिचोली ब्लाक मे भी देखने को मिल रहा हैँ. सिरप कोल्ड ड्रिफ ने मासूम बच्चों की जान गवाने के बाद दवा व्यवसायी के साथ साथ बच्चों के पालको मे भय का माहौल व्याप्त है मंगलवार को चिचोली नगर मे स्वस्थ विभाग के साथ राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा नगर में संचालित दवा दुकानों का अचौचक निरक्षण किया टीम मे सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के बी ऍम ओ डाँ राजेश अतुलकर साथ स्वस्थ विभाग व राजस्व विभाग, पुलिस बल मौजुद रहा l

किसानों का कहना: पटवारी के खिलाफ करेंगे उग्र आंदोलन, उचित जांच की मांग

Leave a Comment