बीएमओ ने कहा नगर सहित क्षेत्र में कहीं नही पाई गई कोल्ड्रिफ कप सिरप
Betul Ki Khabar/मुलताई। बच्चों के लिए जहर बना कोल्ड्रफ कफ सिरप को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर मुलताई सहित दुनावा एवं चिखली कला में स्थित मेडीकल स्टोर्स की जांच स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग द्वारा मंगलवार की गई। नगर में लगभग 32 तथा दुनावा एवं चिखलीकला के 18 मेडीकल स्टोर्स मिलाकर लगभग आधा सैकड़ा दुकानों की जांच में कहीं भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप नही मिला। बीएमओ गजेन्द्र मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कफ सिरफ की जांच करने संयुक्त रूप से कुल 4 टीमें बनाई गई जिसने नगर सहित दुनावा एवं चिखली कला के दवा दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होने बताया जांच के दौरान किसी भी मेडीकल स्टोर्स में कोल्ड्रिफ कफ सिरप नही मिला। बीएमओ मीणा के अनुसार अभी तक मुलताई सहित क्षेत्र में ऐसा कोई मामला सामने नही आया है। लेकिन सतर्कता बतौर टीम बनाकर जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले में जहां उक्त कफ सिरप के कारण कई बच्चों की जान जा चुकी है वहीं जिले के आमला में भी बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट होकर जांच के आदेश दिए गए। इधरें राजस्व एवं स्वास्थ्य की संयुक्त टीमों द्वारा जांच से दवा दुकानों के दुकानदारों में हड़कंप नजर आया।