Betul Ki Taja Khabar/मुलताई।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है जिसके पूरे वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंगलवार मुलताई ग्रामीण के ग्राम बाडेगांव में पथ संचलन निकाला गया जिसमें प्रमोद वक्ता का उद्बोधन प्राप्त हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता तान सिंह सोलंकी ने की। दूसरा संचलन मासोद खंड में खेडीकोर्ट में निकला जिसमें देवराज वक्ता का उद्बोधन और कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि भाऊ मकोड़े ने की। पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण ,स्वदेशी ,नागरिक कर्तव्य, इन विषयों को जन-जन तक पहुंचाने एवं अपने जीवन में आत्मसात करने का लक्ष्य इस शताब्दी वर्ष का महाअभियान है।
पवित्र नगरी में वर्ष 1904 से प्रारंभ रामलीला में काम कर चुकी हैं कई पीढ़ियां