लाइसेंस समाप्त होने के बावजूद संचालित किया जा रहा था मेडिकल स्टोर्स

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                         प्रभात पट्टन में तहसीलदार एवं बीएमओ ने किया मेडिकल स्टोर्स सील

Betul Daily News/मुलताई। प्रभात पट्टन में तहसीलदार राजेश कुमार दुबे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन बीएमओ डॉ. जितेंद्र कुमार अत्रे के निर्देशन में नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जैन मेडिकल स्टोर का लाइसेंस समाप्त पाए जाने पर तहसीलदार राजेश कुमार दुबे द्वारा तत्काल प्रभाव से मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई शासन के निर्देशों के तहत औषधि नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई। अन्य मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को शासन के नियमों का पालन करते हुए मेडिकल संचालन करने एवं केवल डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर दवाइयां प्रदान करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण दल के साथ पटवारी देवेंद्र झाड़े एवं कोटवार भी उपस्थित रहे। इस कार्रवाई से क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप का माहौल देखा गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Betul Ki Taja Khabar: बाड़ेगांव एवं खेड़ीकोर्ट में निकला पथ संचलन

Leave a Comment