11 अक्टूबर को अल-फैज़ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। आज़ादी के अमर शहीदों की याद में अल-फैज़ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आगामी 11 अक्टूबर शनिवार को एक भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नागपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कृषि उपज मण्डी परिसर, में किया जाएगा, जो सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। इस शिविर में नगर एवं आसपास के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच पूरी तरह नि:शुल्क की जाएगी। शिविर में विशेष रूप से ई.सी.जी., हड्डियों की जांच, शुगर टेस्ट, बी.पी. जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों को रक्तदान कर मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा।शिविर में डॉ. अंजली एवं श्रेयस हॉस्पिटल नागपुर की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। आयोजन के संबंध में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। अल-फैज़ वेलफेयर सोसाइटी ने नगरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर में भाग लें और इस नेक कार्य में योगदान दें।

लाइसेंस समाप्त होने के बावजूद संचालित किया जा रहा था मेडिकल स्टोर्स

Leave a Comment