वाल्मिकी समाज ने किया हिंदू युवा मंच का सम्मान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                   जिला पंचायत राजा पंवार की उपस्थिति में किया पुरूस्कृत

Valmiki Samaj/मुलताई। नगर में वाल्मिकी जंयती के अवसर पर वाल्मिकी समाज द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर योगदान देने के लिए हिंदू युवा मंच को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार की उपस्थिति में हिंदू युवा मंच के नरेन्द्र गिरी गोस्वामी को समाज के द्वारा पुरूस्कृत करते हुए भविष्य में भी भव्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर चर्चा की गई। समाज के निलेश चावरिया, राजा चंडालिया सहित अन्य लोगों ने बताया कि हिंदू युवा मंच द्वारा धार्मिक उत्सवों पर भव्य शोभायात्रा, कांवर यात्रा सहित प्रतिमा स्थापना में भरपूर योगदान दिया जाता है। मंच के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है जिससे नगर में पवित्र नगरी की गरीमा के अनुरूप विशाल धार्मिक आयोजन संपन्न हो रहे हैं। समाज के सदस्यों ने बताया कि नगर के पुराने बेरियर नाके पर विगत तीन वर्षों से महाकाली की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। इस वर्ष पवित्र नगरी में महाकाली प्रतिमा के समक्ष महाआरती से लेकर विभिन्न धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान संपन्न हुए जिससे नगर का माहौल पूरी तरह धर्ममय नजर आया उन्होने बताया कि हिंदू युवा मंच की प्रेरणा से युवाओं में लगातार धार्मिक रूझान बढ़ता जा रहा है साथ ही सतत धार्मिक आयोजन संपन्न हो रहे हैं। इस संबन्ध में हिंदू युवा मंच के प्रमुख नरेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि पवित्र नगरी में मंच के द्वारा धार्मिक त्योहारों सहित अन्य अवसरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि मां ताप्ती की पवित्र नगरी में दूर दूर से लोग आयोजन में शामिल होने पहुंच सके। उन्होने बताया कि वाल्मिकी समाज के द्वारा मंच को सम्मानित करने से सभी सदस्यों का हौसला बढ़ा है तथा भविष्य में बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए संबल मिला है।

Betul News- 10 दिनों में संजीवनी क्लीनिक भवन का कार्य पूर्ण नही किया तो ठेकेदार होगा टर्मिनेट

Leave a Comment