Betul Ki Khabar/मुलताई।आगामी 12 अक्टूबर रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रभात पट्टन ब्लाक के 0 से 5 वर्ष तक के कुल 13021 बच्चों को 132 पोलियो बूथ पर पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाया जाना है जिसको लेकर प्रभात पट्टन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं तहसीलदार यशवंत सिंह गिन्नारे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। खंड चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र अत्रे ने बताया कि पंचायत में कोटवार, महिला बाल विकास विभाग तथा आंगनबाड़ी क्लस्टर एवं स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामों में रैली वह मुनादी द्वारा पल्स पोलियो अभियान का प्रचार प्रसार के लिए चर्चा की गई एवं शिव धाम सालबर्डी के बस स्टैंड पर पोलियो बूथ के वैक्सीनेटर एवं पुलिस के सहयोग से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाना है एवं बचे हुए बच्चों को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोलियो कीखुराक पिलाई जाने के निर्देश दिए गए।
Betul Ki Khabar: पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई
Published on:
