पटवारी ने सोयाबीन को मक्का की फसल दर्शाई, शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar New/मुलताई। ग्राम पंचायत सहनगांव के पोहर ग्राम में पटवारी द्वारा फसल का गलत सर्वे का मामला सामने आया है। किसान द्वारा तहसीलदार से इसकी शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता जीवन्धर पिता जयराम गावंडे निवासी हिवरखेड़ ने तहसीलदार से की गई शिकायत में बताया कि उसका खेत प्रभात पट्टन ब्लाक के सहनगांव पंचायत अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पोहर में स्थित है जिसका खसरा नंबर 230/1 है। किसान ने बताया कि उसने खेत में सोयाबीन की फसल बोई है जिसका पटवारी द्वारा गिदावरी में मक्का की फसल दर्शाई गई है जिससे उसे सोयाबीन का पंजीयन करने में परेशानी उठाना पड़ रहा है। किसान ने कहा कि पटवारी द्वारा गलत सर्वे करने से उसकी परेशानी लगातार बढ़ रही है इसलिए तत्काल उसकी समस्या मस्या का का समाधान समाधान किया किया जाए। जाए।

Betul Ki Khabar: पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई

Leave a Comment