Betul Samachar- 40 वर्षों के बाद समाज से सम्मानित हुए मुकेश सोनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                              पत्रकारों में हर्ष सभी ने दी बधाई

Betul Samachar/आठनेर। अखबार की दुनिया में 40 वर्षों से कार्यरत आठनेर नगर के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी मुकेश सोनी का अजमेड देव जयंती के शुभ अवसर पर बैतूल के टैगोर वार्ड में आयोजित अजमेड देव जयंती सम्मान समारोह में उनका मालवीय स्वर्णकार समाज की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला सोनी एवं हजारों सामाजिक बन्धुओं की गरिमा मय उपस्थिति में उनका शाल श्रीफल एवं प्रशंसा पत्र देकर समाज की ओर से उनके 40 वर्षों से अखबार की दुनिया से जुड़े रहने एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने बल पर समाज का और स्वयं का नाम रोशन करने के उपलक्ष में उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें समाज के द्वारा सम्मानित किया गया उनके इस सम्मान से आठनेर नगर के सभी पत्रकारों ने उन्हें बधाई दिए और समाज की अध्यक्षका सभी ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मुकेश सोनी से हुई एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि 1982 83 से अखबार वितरण का कार्य नगर में कर रहे थे आज यहां तक पहुंचे हैं और समाज की जिला अध्यक्ष ने मुझे जो सम्मान दिया है यह समाज का सम्मान मेरे लिए बहुत बड़ा गौरव का सम्मान है क्योंकि मुझे इस 40 वर्ष के कार्यकाल में कई अधिकारियों कई विभागों कई सामाजिक संगठनों द्वारा कई सम्मान मुझे प्राप्त हुई है कई अखबार के मालिकों ने कई अखबार के वरिष्ठ पत्रकारों ने मुझे कई बार सम्मान किया है परंतु मैं समाज द्वारा पहली बार सम्मानित हुआ हूं इसलिए मुझे बड़ा गौरव है कि मुझे आज समाज ने मुझे देखा और मुझे सम्मान लायक समझा और मुझे सम्मानित किया इसलिए मैं समाज का समाज की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला सोनी का आभार व्यक्त करता हूं और मेरे पत्रकार साथियों का जिन्होंने मुझे बधाई पेसित की है मैं उनका भी हृदय से आभारी हूं

पटवारी ने सोयाबीन को मक्का की फसल दर्शाई, शिकायत

Leave a Comment