Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यार्थियों को रक्त से संबंधित होने वाले संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ जगेंद्र धोटे द्वारा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । उन्होंने विद्यार्थियों को एड्स सहित रक्त के माध्यम से फैलने वाले संक्रामक रोगों के बारे में बताया गया। अंग्रेजी विभाग से अतिथि विद्वान विशाखा गुरव द्वारा रक्तदान के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब प्रभारी शैलेंद्र बारंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई प्रभारी श्रीमती संगीता बामने द्वारा किया गया।
Betul Samachar- 40 वर्षों के बाद समाज से सम्मानित हुए मुकेश सोनी