Betul Samachar(विपुल राठौर):- मैने किसानों को आश्वस्त किया है, की जो भी समाधान संभव होगा, उसे शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा: हेमंत खंडेलवाल यह हेमंत खंडेलवाल जी ने किसानों को आश्वस्त किया बता दे कि दिनांक 08.10.2025 को झल्लार एवं आस पास के क्षेत्र से मेंढ़ा जलाशय के मामले में प्रदेशाध्यक्ष से बात करने गए भाजपा जिला कार्यालय किसानों को प्रदेशाध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने आश्वस्त किया है कि जो भी समाधान संभव होगा उसे शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा। बता दे कि झल्लार के समीप बन रहे मेंढ़ा जलाशय का पानी सिंचाई हेतु झल्लार एवं आस पास के क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पा रहा इसलिए सैंकड़ों किसान श्री खंडेलवाल के पास पहुंचे थे। साथ ही क्षेत्रीय विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान से भी विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आगामी दिनों में सुनिश्चित की है ताकि किसानों के खेतों में पानी पहुंचने के लिए क्या – क्या उपाय संभव है। किसानों का कहना है मेंढ़ा जलाशय का पानी मिलने हेतु अब सिर्फ हमारी उम्मीद हेमंत भैया है। उनके अथक प्रयास से अगर हमें पानी मिलता है तो हमारा जीवन और सरल हो जाएगा।
गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे यह समझना मुश्किल है नेशनल हाईवे की दुर्दशा