Polio Vaccine: पोलियो दिवस पर नौनिहालों को पिलाई गई जीवन रक्षक खुराक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Polio Vaccine/मुलताई:- प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम बिसनूर में रविवार पोलियो दिवस के अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शून्य से पांच वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई । इस अभियान का उद्देश्य देश को पोलियो मुक्त बनाना एवं बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने का संदेश देना है । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सरपंच प्रियंका अतुल ठाकरे को पुष्प कुछ भेंट कर हुई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों के सहयोग से पोलियो बूथों का संचालन किया । शिविर में बड़ी संख्या में माता-पिता अपने बच्चों को लेकर पहुंचे। सुबह से ही लोगों में जागरूकता और उत्साह देखने को मिला। स्वास्थ्य कार्यकर्ता एल एच वी वीना मर्सकोले ने बताया कि, “पोलियो जैसी घातक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाना अत्यंत आवश्यक है।’‘ सरपंच प्रियंका ठाकरे ने भी शिविर में आए सभी माता-पिताओं को धन्यवाद संप्रेषित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाव हेतु जीवन रक्षक खुराक पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर एक जिम्मेदार पालक होने का परिचय दिया है। इस अवसर पर ग्रामीण दीपक डंडारे , योगेश गव्हाड़े , प्रदीप धोटे आदि गणमान्य उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे, इसके लिए घर-घर जाकर अभियान भी चलाया जाएगा।

सार्थक दीपावली का तात्पर्य निर्धन भी मना सके त्यौहार की खुशियां

Leave a Comment