Betul News Today/मुलताई। परासिया में जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत पर नगर में कांग्रेस के द्वारा रविवार रात कैंडिल मार्च निकालकर बसस्टेंड के पास स्थित शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस के सुमित शिवहरे ने बताया कि मौजूदा सरकार की लापरवाही से जहरीले कफ सिरप से परासिया सहित अन्य स्थानों पर बच्चों की जान गई है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होने बताया कि घटना के जिम्मेदार लोगों को अपने पद से इस्तिफा देना चाहिए। उन्होनें बताया कि यह बड़ी घटना है जिसमें कई परिवार प्रभावित हुए हैं। मृतात्माओं की शांति के लिए कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
पोलियो दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्रों में पिलाई गई बच्चों को दवा