Skoda Octavia RS हो गई सोल्ड आउट, यह परफॉर्मेंस सेडान जल्द होगी लॉन्च – 

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Skoda Octavia RS भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि 6 अक्टूबर को प्री-बुकिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसकी सभी यूनिट्स बिक ​​गईं। भारत में ऑक्टेविया आरएस की केवल 100 यूनिट्स ही बिकनी थीं, और यह पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में आएगी, जिसकी डिलीवरी 6 नवंबर से शुरू होगी।

एक्सटीरियर डिजाइन

2025 Skoda Octavia RS दिखने में काफी स्पोर्टी नजर आएगी और स्कोडा की स्टाइलिंग काफी पारंपरिक लगेगी जैसे इसमें बटरफ्लाई ग्रिल, डुअल-पॉड मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, वी-शेप्ड LED DRLs और स्लीक रैपअराउंड LED टेल लाइट्स दी जाएंगी. इसके साथ ही RS बैज भी देखने को मिलेगा और इसमें स्टाइलिश बंपर और एरोडायनामिक डिजाइन वाले 18-इंच एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. Octavia RS को 5 रंग – माम्बा ग्रीन, वेल्वेट रेड, रेस ब्लू, मैजिक ब्लैक और कैंडी व्हाइट कलर में उतारा जाएगा.

स्पोर्टी और प्रीमियम इंटीरियर के लिए आपको ऑल-ब्लैक केबिन के साथ रेड स्टिचिंग एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें फ्लैट-बॉटम, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ‘SKODA’ लिखा हुआ, स्पोर्ट सीट्स और मेटालिक पेडल्स देखने को मिलेंगे. रियर सीट भी स्पेशियस होगी और 600 लीटर तक का बूट स्पेस आपको इसमें मिलेगा.

Read Aslo: Toyota Fortuner का नया Leader Edition हुआ लॉन्‍च, जानें क्या हैं फीचर्स?

इंटीरियर फीचर्स

2025 Octavia RS में फीचर्स के तौर पर 13-इंच फ्री-स्टैंडिग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ट्रिपल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर और 12 स्पीकर के साथ कैन्टॉन ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा Octavia RS में मल्टीपल एयरबैग्स, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS फीचर्स दिए जाएंगे.

पावर स्पेसिफिकेशन्स

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस होगा. यह इंजन 265 PS की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.4 सेकंड्स का वक्त लगता है और टॉप स्पीड 250 kmph है.

कीमत और मुकाबला

भारत 2025 Skoda Octavia RS की अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है और भारत में इसका मुकाबला Mercedes-Benz A-Class Limousine, BMW 2 Series Grand Coupe और Audi A4 से होगा.

Leave a Comment