Betul Samachar – पार्षद की मांग पर नपा अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया भगत सिंह वार्ड का निरीक्षण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar – आज नगर के हृदय स्थल भगत सिंह वार्ड क्रमांक 9 बस स्टैंड क्षेत्र की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर की मांग पर अध्यक्ष नितिन गाडरे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 9 का निरीक्षण किया गया जिसमें पार्षद द्वारा वार्ड में समस्त टूटी-फूटी नालिया सड़के एवं बिजली पोल लगाने के लिए अध्यक्ष एवं नगर पालिका अधिकारी को कहा गया साथ ही वार्ड की स्थिति से अवगत कराया गया l वार्ड में सारी नालियां टूटी-फूटी है सड़के उखड़ी है जिसके कारण रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l इसी के साथ ही वार्ड पार्षद खुशबू विजय अतुलकर की शिकायत के बाद नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया तथा वहां कार्य करने वाली महिलाओं को स्वादिष्ट भोजन एवं स्वच्छ भोजन बनाने के निर्देश दिए गए l इसके बाद वार्ड पार्षद सहित नपा अध्यक्ष और मुख्यनगर पालिका अधिकारी द्वारा यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया गया एवं सराय के पीछे के क्षेत्र और छिंद वाले बाबा के पीछे-के क्षेत्र की नालियां निर्माण जल्द ही प्रारंभ करने का पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर को आश्वासन दिया गया है l

यह भी पढ़िए : Ek Ped Maa Ke Naam – प्रकृति हमारी मां है पौधे लगाए और पालन पोषण करे औपचारिकता ना निभाएं न्यायाधीश

Leave a Comment