क्षतिग्रस्त पंचायत भवन के छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे कर्मचारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई। मुलताई विकासखंड की लेंदागोंदी पंचायत भवन का सोमवार अचानक छत का प्लास्टर गिरने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय पंचायत भवन में कार्य चल रहा था जिससे वहां उपस्थित लोग बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन पहले से ही क्षतिग्रस्त था जिसकी मरम्मत नही की जा रही थी जिसके कारण सोमवार अचानक क्षतिग्रस्त छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर भवन के मरम्मत की लंबे समय से मांग की जा रही थी इसके बावजूद मरम्मत के अभाव में भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसमें पंचायत एवं अन्य कार्य संचालित किए जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह गनीमत रही कि छत का प्लास्टर वहां मौजूद लोगों के उपर नही गिरा नही तो बड़ी घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने जर्जर भवन के मरम्मत की मांग की है।

Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

Leave a Comment